55 लाख की लागत से होगा चकिया रोडवेज स्टेशन का कायाकल्प
चकिया रोडवेज स्टेशन को मिलेगा नया रूप
परिवहन ने दिया 55 लाख के कायाकल्प का आश्वासन
चकिया की परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की तैयारी
चंदौली जिले के चकिया में भाजपा विधायक कैलाश आचार्य ने विधानमंडल सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर चकिया में रोडवेज स्टेशन परिसर का कायाकल्प करने, परिवहन सेवाएं बहाल करने, परिसर में शौचालय, पेयजल व्यवस्था करने, चालक और कंडक्टर कर्मचारियों के लिए आवास बनवाने, टिकट काउंटर को सुव्यवस्थित करने कैटीन उपलब्ध कराने एवं कई मार्गों पर रोडवेज बस सेवा आरंभ कराने की मांग की। इस पर परिवहन मंत्री ने 55 लाख रुपए से स्टेशन परिसर का कायाकल्प कराने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि विधायक ने सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर शहाबगंज में नवनिर्मित 25 बेड के सामुदायिक चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाएं व्यवस्थित कर अस्पताल को जनता सेवा के लिए शुरू कराने का अनुरोध पत्र सौंपा। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मुलाकात कर चकिया में स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय पीजी कॉलेज में विज्ञान वर्ग की शिक्षा के लिए बीएसी और एमएससी की कक्षाएं चलाने का ज्ञापन सौंपा।
इस पर मंत्री ने चालू कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के साथ प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर चकिया नगर पंचायत में सड़क नाली स्ट्रीट लाइट पोल और सुंदरीकरण के लिए 3.5 करोड़ की कार्ययोजना का मांग पत्र सौंपा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*