जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार से गांजा लाकर बेचता है बेचता था चंदन, चकिया पुलिस ने भेजा जेल

वार्ड नं. 9 नई बस्ती पुलिया से समय 07.50 बजे अभियुक्त चन्दन मोदनवाल पुत्र रामअधार मोदनवाल निवासी मछलीमंडी दुर्गानगर थाना चकिया को 5 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
 

5 किलो अवैध गांजा के साथ चन्दन अरेस्ट

चकिया पुलिस ने की कार्रवाई

NDPS एक्ट के तहत भेज दिया जेल

चंदौली जिले के थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 5 किलो अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत करना पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में मादक पदार्थ व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अतुल कुमार थानाध्यक्ष चकिया के कुशल नेतृत्व में वार्ड नं. 9 नई बस्ती पुलिया से समय 07.50 बजे अभियुक्त चन्दन मोदनवाल पुत्र रामअधार मोदनवाल निवासी मछलीमंडी दुर्गानगर थाना चकिया को 5 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 77/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त चन्दन मोदनवाल पुत्र रामअधार मोदनवाल निवासी मछलीमंडी दुर्गानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली  ने बताया कि पहाड़ी के रास्ते बिहार राज्य के भालूबुढन गांव के एक व्यक्ति से जिसका नाम पता नही जानता हूँ से लेकर बनारस के घाटो पर पुडिया बनाकर बेचता हूँ । जिससे मै अपना जीवन यापन करता हूँ कि आज इसे लेकर बनारस के लिए साधन पकडने के लिए जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक दिनेशचन्द्र पटेल, उप निरीक्षक दुर्गादत्त यादव, हेड कांस्टेबल दयाशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल अरूण गिरी सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*