जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक सवार चंदन यादव की नाली में गिरने से दर्दनाक मौत, देर रात हुआ हादसा

समारोह संपन्न होने के बाद रात में लगभग 12 बजे वह अपने बाईक से घर लौट रहे थे इसी बीच कस्बा के बाहर लेवा इलिया मार्ग पर बिना ढक्कन युक्त बनी नाली में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर चली गई जिसमें गिरने से उनकी मौत हो गई।
 


चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित लेवा इलिया मार्ग पर बीती रात बाइक द्वारा तिलक समारोह से घर लौटते वक्त चंदन यादव उर्फ साधु यादव 43 वर्ष की नाली में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

chandan yadav died

  बताते चलें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी चंदन यादव गुरुवार को कस्बा निवासी अपने मित्र गोपाल साहू के लड़के के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। समारोह संपन्न होने के बाद रात में लगभग 12 बजे वह अपने बाईक से घर लौट रहे थे इसी बीच कस्बा के बाहर लेवा इलिया मार्ग पर बिना ढक्कन युक्त बनी नाली में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर चली गई जिसमें गिरने से उनकी मौत हो गई।

chandan yadav died

 सुबह के वक्त आते जाते राहगीरों ने देखा तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। तब तक मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। उधर  पुलिस के मौके पर पहुंचने के साथ ही सीओ रघुराज भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना से परिजनों को अवगत कराया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते लोग इलिया थाना पहुंच गए। सीओ रघुराज ने बताया कि शव को पीएम हाउस के लिए भेजा जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*