चीनी पहलवान ने लाल पहलवान को दी पटखनी, जीती 10 हजार की इनामी कुश्ती
बघऊत वीर बाबा की पहाड़ी पर हुआ विराट दंगल
चीनी पहलवान ने जीता 10 हजार की इनामी कुश्ती
विधायक प्रभु नारायण यादव ने किया उद्घाटन
चंदौली जिले के शिकारगंज क्षेत्र के गायघाट ग्राम पंचायत स्थित बघऊत वीर बाबा की पहाड़ी पर रविवार को वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक आयोजन में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के नामचीन पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
मुख्य मुकाबले में हाजीपुर के चीनी पहलवान और बनारस के लाल पहलवान के बीच हुई 10 हजार रुपये की इनामी कुश्ती में चीनी पहलवान ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ दंगल का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान और सपा नेता महेंद्र राव ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि “कुश्ती हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन और खेल भावना को मजबूत करते हैं।”
दंगल में वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों के 20 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। इनमें अनिल (कछवा), मुनवार पिंटू (कछवा), सोनू (सिगरा), मनोज (सारनाथ), संतोष (सिगरा), पवन (बनारस) और सुरेंद्र (सैयदराजा) ने अपने दमदार दांव-पेच से दर्शकों को रोमांचित किया।
कार्यक्रम में संरक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव, अध्यक्ष लक्ष्मण यादव, तथा आयोजक मंडल में कांता यादव, कौशल मौर्य, लता यादव, राजनाथ मौर्य, लल्लन मौर्य सहित कई स्थानीय लोगों की प्रमुख भूमिका रही।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






