जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के अमांव गांव में भक्ति का सैलाब, 101 कन्याओं की कलश यात्रा से 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा काली मंदिर से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित बाबा मुरलीधर खेल मैदान पहुंची। इसी पवित्र स्थल को फूलों, विद्युत झालरों और धार्मिक बैनरों से भव्य रूप से सजाया गया है।
 

शहाबगंज में गूंजे 'जय श्री राम' के उद्घोष

वृंदावन की पूर्णिमा त्रिपाठी सुनाएंगी राम के आदर्श जीवन की गाथा

प्राचीन काली मंदिर से निकाली गयी अत्यंत मनमोहक कलश यात्रा 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में मंगलवार को धर्म और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। गांव में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन शुरू हो गया है, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया है।

कथा के शुभारंभ के अवसर पर गांव के पूरब स्थित प्राचीन काली मंदिर से एक अत्यंत मनमोहक कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 101 कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर हिस्सा लिया। वैदिक मंत्रों और भजन-कीर्तन के बीच, कन्याओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर श्रद्धा के भाव से 'जय श्री राम' के उद्घोष लगा रहे थे।

kalash-yatra

कलश यात्रा काली मंदिर से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित बाबा मुरलीधर खेल मैदान पहुंची। इसी पवित्र स्थल को फूलों, विद्युत झालरों और धार्मिक बैनरों से भव्य रूप से सजाया गया है। यहां विधिवत पूजन-अर्चन के साथ कलशों की स्थापना की गई, जिसके बाद कथा का विधिवत आरंभ हुआ।

आगामी नौ दिनों तक, श्रीधाम वृंदावन से पधारीं प्रसिद्ध कथा व्यास पूर्णिमा त्रिपाठी भक्तों को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, भक्ति और प्रेम के संदेशों से ओतप्रोत कथा अमृत का रसपान कराएंगी। कथा सुनने के लिए पहले दिन से ही क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और भारी भीड़ देखने को मिली।

kalash-yatra

राम कथा आयोजन समिति के सदस्य राज नारायण उर्फ राजू ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन संध्या समय भक्त मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि नौ दिन बाद कथा के समापन दिवस पर एक विशाल हवन-पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

kalash-yatra

इस धार्मिक अवसर पर शिवमंगल सिंह, अनिल चौहान, बजरंगी, अक्षय सिंह, होसिला विश्वकर्मा, रिंकी कुमारी, आरूषी कुमारी, रानी वर्मा, काजू, संगीता, सावित्री, प्रीति, कौशल्या, आकांक्षा, गीता, प्रतिमा, काजल, नीतू सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*