जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छत से गिरकर चंद्रभूषण मिश्रा गंभीर रूप से घायल, चिकित्सकों ने किया ट्रॉमा सेंटर रेफर

वृद्ध चंद्रभूषण मिश्रा भोजन करने के उपरांत रात को अपने छत पर सोने चले गए थे रात में ही जब वह उठे तो उनका पैर फिसल गया और बगल के मकान के करकट पर गिर गए।
 

डेहरी खुर्द गांव निवासी चंद्रभूषण मिश्रा घायल

रविवार की रात छत से गिरकर घायल

बगल के मकान के करकट पर गिरकर चोटिल
 

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव निवासी चंद्रभूषण मिश्रा (65 वर्ष) रविवार की रात छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही परिजन तथा आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायल चंद्रभूषण मिश्रा को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बतातें चलें कि वृद्ध चंद्रभूषण मिश्रा भोजन करने के उपरांत रात को अपने छत पर सोने चले गए थे रात में ही जब वह उठे तो उनका पैर फिसल गया और बगल के मकान के करकट पर गिर गए। तेज आवाज सुनकर परिवार तथा आसपास के लोग मौके पर जुट गए और उन्हें उपचार हेतु तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*