छत से गिरकर चंद्रभूषण मिश्रा गंभीर रूप से घायल, चिकित्सकों ने किया ट्रॉमा सेंटर रेफर
वृद्ध चंद्रभूषण मिश्रा भोजन करने के उपरांत रात को अपने छत पर सोने चले गए थे रात में ही जब वह उठे तो उनका पैर फिसल गया और बगल के मकान के करकट पर गिर गए।
Updated: Apr 8, 2024, 22:05 IST
डेहरी खुर्द गांव निवासी चंद्रभूषण मिश्रा घायल
रविवार की रात छत से गिरकर घायल
बगल के मकान के करकट पर गिरकर चोटिल
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत डेहरी खुर्द गांव निवासी चंद्रभूषण मिश्रा (65 वर्ष) रविवार की रात छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होते ही परिजन तथा आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायल चंद्रभूषण मिश्रा को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बतातें चलें कि वृद्ध चंद्रभूषण मिश्रा भोजन करने के उपरांत रात को अपने छत पर सोने चले गए थे रात में ही जब वह उठे तो उनका पैर फिसल गया और बगल के मकान के करकट पर गिर गए। तेज आवाज सुनकर परिवार तथा आसपास के लोग मौके पर जुट गए और उन्हें उपचार हेतु तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*