जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अहिल्याबाई होल्कर के जन्मदिवस पर विद्यार्थी सम्मान समारोह, रिटायर्ड DIOS के हाथों बच्चों ने पाया सम्मान

मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मन और वचन से समर्पित होना पड़ेगा।
 

अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस पर विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

प्रतियोगी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र, पठन-पाठन सामग्री देकर किया गया सम्मानित 

चंदौली जिला के चकिया तहसीलअंतर्गत सरैया गांव के पंचायत भवन सभागार परिसर में शिक्षा प्रोत्साहन समिति के बैनर तले लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर विद्यार्थी सम्मान समारोह 2025 का आयोजन उनकी 300वीं जयंती के अवसर पर किया गया।‌ पिछले दिनों आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चकिया तहसील क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के कुल 30 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि वाराणसी जिला के सेवानिवृत जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रजीत सिंह यादव के हाथों स्मृति चिन्ह, मेडल, प्रमाण पत्र के साथ कॉपी पेन देकर सम्मानित किया गया।

Chandrajit singh Yadav

मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मन और वचन से समर्पित होना पड़ेगा। उन्होंने बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति ऊर्जा का संचार किया। विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश पाल ने बच्चों को मन लगाकर प्रतिदिन अध्ययन करने की सलाह दी। विभिन्न महापुरूषों और उनके जीवन चरित्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। आप अपने मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं।

Chandrajit singh Yadav

कार्यक्रम में जियाछू यादव, रामविलास पाल, नीलम पाल, सूर्य प्रकाश यादव, रोशन तिवारी,चंदन सेठ, सुनील पाल, नंदलाल शास्त्री, अमरजीत पासवान, मुलायम मौर्य, महाबली सिंह, सोनू विश्वकर्मा, मुमताज़, योगेश श्रीवास्तव,शिवनारायण पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू नाथ जायसवाल जी और संचालन सुरेन्द्र पाल ने किया। संयोजक प्रदीप कुमार पाल ने अतिथियों, अभिभावकों एवम् विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Chandrajit singh Yadav

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*