जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

72 लाख से होगी चंद्रप्रभा नदी पर लगे रेगुलेटर की मरम्मत, ब्लॉक प्रमुख के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत चितौड़ी गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी पर लगे रेगुलेटर पिछले कई साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर था।
 

चकिया ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव की पहल

सरकार ने रेगुलेटर मरम्मत के लिए दिए 72 लाख

 प्रमुख ने सरकार को लिखा था मांगपत्र

 

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत चितौड़ी गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी पर लगे रेगुलेटर पिछले कई साल से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर था। पूरी मशीनरी व पार्ट्स में जंग लग जाने से काम करना बंद कर दिया था। जिसके मरम्मत कर के लिए ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने पूर्व में अपने लेटर पैड पर शिकायत करते हुए मरम्मत करने के लिए धन की मांग की थी। ब्लॉक प्रमुख के पत्र को संज्ञान में लेते हुए शासन द्वारा रेगुलेटर के मरम्मत कार्य के लिए 72 लाख रुपए की धनराशि की संस्तुति मिल गई है। 

बताते चलें कि रेगुलेटर मरम्मत के लिए आवंटित हुए धन खाते में आने के बाद मरम्मत कार्य का काम शुरू कराया जाएगा जिससे चंद्रप्रभा नदी के रेगुलेटर का मरम्मत होने से आसपास के 70 से 80 गांव के किसानों को लाभ मिलेगा, जिससे सिंचाई की समस्या से छुटकारा पाने के साथ ही उनके खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सकेगा।

Block Pramukh Chakiya

ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने बताया कि चंद्रप्रभा नदी पर चितौड़ी गांव के समीप कई वर्ष पूर्व बनाए गए रेगुलेटर के खराब हो जाने से किसानों को काफी समस्याओं से झेलना पड़ता था। और लगातार बंद रहने के कारण रेगुलेटर जंग खाकर खुलने व बंद करने में काफी दिक्कत होता था। जिसके लिए शिकायती पत्र लेटर पैड पर लिखकर रेगुलेटर के मरम्मत के लिये शासन में भेजा गया था। जिसे शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए रेगुलेटर के मरम्मत के लिए 72 लाख रुपए की धनराशि की संस्तुति कर दी गई है।

Block Pramukh Chakiya

बताया जा रहा है कि खाते में बजट के आने के बाद जल्द ही मरम्मत कार्यों को शुरू कराया जाएगा। मरम्मत के बाद इलाके के 70 से 80 गांव के सैकड़ों किसानों को सिंचाई की समस्या से छुटकारा मिलेगा और आसानी से उनके खेतों की सिंचाई हो सकेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*