जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चौहान एकता फाउंडेशन बांट रहा है गरीब बच्चों के लिए पठन-पाठन सामग्री

पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने कहा कि शिक्षा ही सब कुछ है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षण सामग्री बच्चों के अभिभावकों को राहत प्रदान करेगी।
 

 स्कूल बैग,जूता-मोजा स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

चौहान एकता फाउंडेशन ने वितरित किया निःशुल्क शिक्षण सामग्री

प्राथमिक विद्यालय अमांव में बांटे गए सारे सामान

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमांव में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत चौहान एकता फाउंडेशन द्वारा मंगलवार को निःशुल्क स्कूल बैग, जूता, मोजा स्वेटर, ड्राइंग बॉक्स,कॉपी आदि का निःशुल्क किया गया। निःशुल्क शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Chauhan Ekta Foundation

इस दौरान चौहान एकता फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने का उद्देश्य तब पूरा होगा,जब सबसे निचले पायदान पर खड़े समाज का एक-एक बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य उन सभी बच्चों को शिक्षित करना है,जो शिक्षा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण सामग्री वितरण के माध्यम से बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए किया गया यह एक छोटा सा प्रयास है।

Chauhan Ekta Foundation

इस मौके पर पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने कहा कि शिक्षा ही सब कुछ है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क शिक्षण सामग्री बच्चों के अभिभावकों को राहत प्रदान करेगी। डाक्टर निलेश मालवीय ने कहा कि बच्चों का एक ड्रेस कोड होना चाहिए जिससे बच्चों में एकरूपता का भाव पैदा होता है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की भी बहुत जरुरत है। निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण से पूर्व विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत,ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति किया।

Chauhan Ekta Foundation

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक कमलेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान यदुनाथ चौहान, अब्बास अली, सुनील चौहान, विनोद सिंह, रत्नेश यादव, रामसुचित दुबे मनीष सिंह, प्रीतम गुप्ता, वीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश जायसवाल, हर्ष कुमार मौर्य, रमेश कुमार मौर्य, श्रीराम पाण्डेय, अभिषेक वर्मा, सूरज सिंह, सूरज जायसवाल, केशरीनंदन जायसवाल, रितेश सिंह,सत्येंद्र सिंह, बाबू शिवम गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार ने किया।

Chauhan Ekta Foundation

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*