चौहान एकता फाऊंडेशन ने सैकड़ों बच्चों को शिक्षा से जोड़ा, अक्सर करते रहते हैं मदद

हिनौतघाट की गुड़िया व किरन जगा रही शिक्षा की अलख
राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन और चौहान एकता फाउंडेशन की पहल
सैकड़ों बच्चों को बांटे बैग, जूता, मोजा व स्टेशनरी
चन्दौली जिला के राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन नई दिल्ली की पहल व चौहान एकता फाउंडेशन के तहत अजय सिंह चौहान प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा मोर्चा एवं डॉ सुरेश चौहान के नेतृत्व में हिनौतघाट पर विद्यालय के अभाव में जीवन जी रहे लगभग सैकड़ों बच्चों को बैग, जूता, मोजा स्टेशनरी निःशुल्क वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि शिक्षा के अभाव में जीवन यापन कर रहे ऐसे बच्चों में आज चौहान एकता फाउंडेशन के बैनर तले सामग्री का वितरण कर बहुत खुशी की अनुभूति हुई है मेरे माध्यम से जितनी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदैव इन बच्चों का मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा क्योंकि गुड़िया व किरन विद्यालय के अभाव में जीवन जी रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़कर बहुत ही महत्वपूर्ण पहल कर रही हैं।

डॉ राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि चौहान एकता फाउंडेशन द्वारा किया जाने वाला कार्य अति सराहनीय और सर्व कल्याण का कार्य है। बैग, स्वेटर, जूता, मोजा व स्टेशनरी किट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना देव तुल्य कार्य है और यह कार्य फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
पत्रकार देवा सरकार ने कहा कि शिक्षा बिन जीवन व्यर्थ है इसलिए माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है की अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं। इस दौरान बैग, जूता, मोजा स्वेटर व स्टेशनरी पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस सराहनीय कार्य के लिए पत्रकार उमाशंकर मौर्य ने डॉ सुरेश चौहान का आभार व्यक्त किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*