जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चौहान एकता फाउंडेशन ने 100 बच्चों को बांटे नि:शुल्क बैग, प्राथमिक विद्यालय बड़गांवा में किया वितरण

शहाबगंज में प्राथमिक विद्यालय बड़गावा के बच्चों में बुधवार को चौहान एकता फाउंडेशन के द्वारा सौ बच्चों को निशुल्क बैंग का वितरण किया गया। वहीं बैंग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
 

समारोह में मुख्य अतिथि रहे बीडीओ दिनेश सिंह

संस्था के कार्य की हुयी सराहना

बीडीओ बोले- कच्चे मिट्टी के घड़े के सामान होते हैं बच्चे

चंदौली जिले के शहाबगंज में प्राथमिक विद्यालय बड़गावा के बच्चों में बुधवार को चौहान एकता फाउंडेशन के द्वारा सौ बच्चों को निशुल्क बैंग का वितरण किया गया। वहीं बैंग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ दिनेश सिंह ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधुरा है। बच्चों को शिक्षा ग्रहण करना बहुत जरूरी है। है। इनको जिस रूप में परिवर्तित करेंगे वैसे बन जायेंगे ।इस लिए आप लोग मेहनत ईमानदारी से पढ़ाई करें। जिससे आगे बढ़कर अपने गांव सामाज का नाम रोशन कर सकेंगे।

 

 chauhan ekta foundation school

वहीं युवा समाजसेवी इबरार अली ने। कहा कि शिक्षा ऐसी वस्तु है जिसे लेकर अपने आप को संस्कारित कर सकते हैं। अभी से ही संस्कारित रहें, प्रतिदिन अध्ययन का कार्य करें। अपने स्वास्थ्य आदि पर भी ध्यान दें। यदि शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित रूप से उन्नति होगी।

 chauhan ekta foundation school


इस अवसर बच्चों को बैग देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रापए तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह प्रधानाध्यापक समद अली, शमीम अहमद, अजहर फौजी विनोद सिंह, इन्द्रपाल,रजिया खातुन, नारद चौहान, फुजैल खां,आकिब सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*