जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चेहल्लुम पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब, कई गांवों के लोगों ने की शिरकत

प्रतियोगिता में सोमवार की रात को अंजुमन मखदुमिया बसिला, अंजुमन फिदाए हुसैन टड़िया व शेरे अंजुमन अमरसीपुर ने चौक पर नौहा खानी कर खिराजे अकीदत पेश किया।
 

मुहर्रम के चालीसवां पर अखाड़े में युवाओं ने दिखाए करतब

रघुनाथपुर व कठौरी के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

सुरक्षा में लगी रही पुलिस फोर्स

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के बड़गावां गांव में मुहर्रम के चालीसवां पर अंजुमन गरीब नवाज कमेटी की तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को चेहल्लुम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  रघुनाथपुर व कठौरी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर हैरत-अंगेज खेल दिखाया।

chehallum julus

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष गुलफाम अहमद उर्फ मिक्कू ने फीता काटकर व अखाड़े के उस्तादों को साफा बांधकर खेल का शुभारम्भ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की याद का पर्व मुहर्रम का चेहल्लुम है। एकता की मिसाल इस मुहर्रम का चेहल्लुम पर्व में ही देखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि मैदाने कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन व उनके 71 अनुयायियों की शहादत के चालीस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है। यह आयोजन एक आपसी मिल्लत व भाई -चारा का संदेश देता है।

chehallum julus

प्रतियोगिता में सोमवार की रात को अंजुमन मखदुमिया बसिला, अंजुमन फिदाए हुसैन टड़िया व शेरे अंजुमन अमरसीपुर ने चौक पर नौहा खानी कर खिराजे अकीदत पेश किया। वहीं मंगलवार को दिन में अंजुमन सदाए हुसैन रघुनाथपुर व अंजुमन हुसैन कमेटी कठौरी की टीम ने लकड़ी, बनेठी, बंदिश, बाना, झूमर आदि औजारों से कला का प्रदर्शन किया। खेल को देखने के लिए गांव के साथ ही आस-पास गांव के काफी संख्या में लोग जूटे थे।

chehallum julus

इस दौरान मुख्य रूप से जमील अहमद, अंजुमन गरीब नवाज कमेटी के अध्यक्ष महताब अहमद,अल्तजा हुसैन, तसलीम ईल्लू, राकिब,अनीज, सलाहुद्दीन, साबिर, आमिर,अतीक, सैफ, आदिल, आकिब आदि अंजुमन के लोग मौजूद थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, एसआई कमलाकांत, अंगद सिंह, कांस्टेबल सर्वजीत, संतोष, दीपक कुमार राहुल यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।

chehallum julus

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*