छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, अस्ताचलगामी सूर्य का दिया गया अर्घ्य
लोक आस्था के महापर्व छठ की मची धूम
घाटों पर दिखे खूबसूरत दृश्य
लोगों की सुरक्षा में डटी रही पुलिस
चंदौली जिले के शहाबगंज लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा देखने के रविवार की शाम को क्षेत्र के विभिन्न तालाबों व नदी के किनारे श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
छठ पूजा के मद्देनजर निर्जला व्रत रहने वाली महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। यह पूजा सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूरी होगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान घाटों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। विभिन्न घाटों के आस-पास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।
छठ व्रती महिलाएं अपने-अपने परिवार के साथ स्थानीय कर्मनाशा नदी के तट पर तथा क्षेत्र के अताय, मुरकौल, तियरा, ठेकहां, मचवल, करनौल, लटांव, नौडीहां, एकौना, अमरसीपुर, भुसीकृतपुरवां, भोड़सर, मसोई, पहाड़पुर आदि गांवों में स्थित तालाबों-नहरों के किनारे स्थित घाट पर बनी वेदी पर गाजे-बाजे के साथ पहुंची।उन्होंने पूजा-पाठ करने के बाद डूबते सूरज की पूजा की व अर्घ्य दिया।
इस दौरान पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान वर्दी में मुस्तैद दिखे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*