छठ पूजा की तैयारियों का चकिया विधायक ने लिया जायजा, देखी घाटों की व्यवस्था
छठ पर्व पर महिलाओं की सुरक्षा जरूरी
एडिशनल एसपी के नेतृत्व होगी सुरक्षा
प्रभारी निरीक्षक व कस्बा इंचार्ज रहेंगे मौजूद
महिला पुलिसकर्मियो की भी हो गई है तैनाती
चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत चकिया अंतर्गत मां काली मंदिर पर छठ पूजन के पहले की जा रही तैयारियों का न चकिया विधायक ने मां काली मंदिर के घाट पर जाकर व्रती महिलाओं से बात की और वहां की सुविधाओं व सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि चकिया विधायक ने इसके बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को आस्था के महापर्व पर सुविधा सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर एडिशनल एसपी के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि शनिवार को वेदी आदि बनाने के बाद महिलाएं कल की पूजा का आधार बनाकर घर के लिए रवाना हुईं हैं। आज के दिन वेदी बनाकर घाट छेका जाता है। ताकि वहीं पर जाकर वह अपनी पूजा कर सकें।
मौके पर जय मां काली सेवा समिति द्वारा रस्सी बांध कर रबर ट्यूब लगाया गए हैं, जिससे फिसलन आदि से महिलाओं व पूजा करने वालों लोगों को घायल होने या डूबने से बचाया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*