चकिया तहसील क्षेत्र के इलिया कस्बे में छठ पूजा की तैयारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया दौरा

CO राजीव कुमार सिसौदिया ने लिया जायजा
छठ पूजा हेतु इलिया के अमृत सरोवर का किया निरीक्षण
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच पूजा संपन्न कराए जाने का दिशा निर्देश
चंदौली जिला के चकिया तहसील क्षेत्र के इलिया कस्बा में छठ पूजा के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकार राजीव कुमार सिसौदिया ने बुधवार को कस्बा स्थित रानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान सीओ ने सरोवर तथा घाटों का बारीकी पूर्वक निरीक्षण किया।डाला छठ पूजा के दौरान महिलाओं को घाटों पर बैठकर पूजा अर्चन करने तथा पानी में खड़ा रहने की व्यवस्थाओं को देखा। ब्रती महिलाओं के साथ परिवार जनों को आने तथा बैठने के लिए एक-एक पहलुओं को परखा तथा ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता से पूछताछ कर हालात की जानकारी ली।
उन्होंने प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम को निर्देशित किया कि तीन दिवसीय छठ पूजा के दौरान सुरक्षा का पूरी तरह से बंदोबस्त रखा जाना चाहिए। ब्रतियों तथा उनके साथ आने वाले परिजनों को कोई असुविधा न हो सके। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस की व्यवस्था का पूरा बंदोबस्त होना चाहिए। कहीं से किसी प्रकार का अव्यवस्था ना हो सके इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम, ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता के अलावा कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*