जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जा रही युवती के साख छेड़खानी, काफी दूर तक पीछा करते रहे बदमाश

 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी मशीनरी प्रचार प्रसार कर महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरुक कर रही हैं। बालिकाओं तथा महिलाओं को खुद अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें जूडो-कराटे तथा तरह-तरह के सुरक्षा के टिप्स सिखाये जा रहे हैं।
 

लड़की का बाइक सवार बदमाशों ने किया पीछा

रास्ते में रोककर की छेड़खानी

गाली-गलौज के बाद बलात्कार करने की दी धमकी

काफी टालमटोल के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

एक ओर चंदौली जिले में  महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी मशीनरी प्रचार प्रसार कर महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरुक कर रही हैं। बालिकाओं तथा महिलाओं को खुद अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें जूडो-कराटे तथा तरह-तरह के सुरक्षा के टिप्स सिखाये जा रहे हैं। सरकार भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए पूरा जोर लगाई हुई है, बावजूद महिलाओं और बालिकाओं का उत्पीड़न लगातार जारी है।

 बताते चलें कि महिला उत्पीड़न का ताजा एक मामला तीन फरवरी को देखने को मिला, अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए युवती दो थानों का चक्कर लगाती रहीं, लेकिन न्याय मिलना तो दूर जल्दी उसका FIR तक दर्ज नहीं किया गया। काफी हीलाहवाली के बाद तहरीर दिए जाने के 36 घंटे बाद किसी तरह मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी भी बदमाश पुलिस के पकड़ के बाहर हैं।

 स्मरण हो कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए चकिया जाती है। पिछले कई दिनों से दो लड़के बाइक द्वारा रास्ते में उसका पीछा करते थे। लेकिन किसी अनहोनी के डर से वह परिवार वालों की इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि इसी बीच 3 फरवरी को उसके साथ जिस तरह से दो युवकों द्वारा अभद्रता किया गया तो उसे देखकर महिला सशक्तिकरण की बात करना बेइमानी साबित होने लगा है।

 बता दें कि 3 फरवरी को उक्त युवती रोज की तरह अपने घर चकिया ब्यूटी पार्लर सीखने जा रही थी कि पीछा करने वाले दोनों युवक बीच रास्ते में रोककर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगे। युवती का आरोप है कि नंबर देने से इनकार करने पर दोनों लडके उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। यहां तक कि उसका बलात्कार करने तक की धमकी दे डाली। जिससे जान बचाकर युवती भागने लगी तो दोनों युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगे।

इसके बाद वह युवती  सबसे पहले चकिया थाने में जाकर मामले का शिकायत की तो पुलिस ने संबंधित जगहों पर सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर देखा। सीसी फुटेज में एक बाइक पर दो युवक पीछा करते दिखाई दिए बावजूद बदमाशों के प्रभाव के आगे पुलिस भी नतमस्तक हो गई और कोई कार्रवाई नहीं की।

chhedkhani and rape warning

 थक हारकर युवती जब घर वापस आने लगी तो बदमाश उसका पीछा शहाबगंज बस स्टैंड तक किये। बस स्टैंड पर मदद के लिए उसने आसपास में मौजूद लोगों से गुहार लगाई तो वहां  मौजूद लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच मौका देखते ही वह भाग निकले। 

इसके बाद भी युवक नहीं माने और शाम 5:30 बजे उसके घर पहुंच गए। जहां घर के बाहर अकेले लड़की को देखकर बदमाश उसे पकड़ने का प्रयास किये,जिस पर वह चीखती चिल्लाती घर के अंदर भागने लगी। युवती के पिता ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्हें भी भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।  युवती के पिता को धक्का देकर लड़की को पकड़ने घर के अंदर घुसे  तब तक आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच अपने बचाव में युवती ने एक बदमाश के ऊपर डंडे से वार कर दिया। जिस पर किसी तरह उसकी जान बच पाई।

chhedkhani and rape warning

 उसके बाद 8 की संख्या में रहे बदमाशों ने उसके घर पर धावा बोल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घटना के बाद युवती ने 4 फरवरी को ही शहाबगंज पुलिस को तहरीर दिया लेकिन काफी हिलाहवाली के बाद किसी तरह सोमवार की शाम अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। देखना है कि इतना बडा घटना के बाद पुलिस किस तरह बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करती है। 

वहीं थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि युवती के साथ हुए घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं भुग्तभोगी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*