जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शौचालय के गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, परिवार वालों की लापरवाही से गयी जान

लाठेपर बस्ती के निवासी उमेश यादव अपने घर में शौचालय बनवा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने गड्ढा खुदवा कर रखा था और उसमें पानी भर गया था।  बृहस्पतिवार को उमेश का छोटा बेटा खेलते खेलते शौचालय भरे पानी में गिर गया।
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र की घटना

मुजफ्फरपुर ग्राम पंचायत के लाठेपर गांव में हादसा

शौचालय के लिए खोदा गया था गड्ढा

 चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर ग्राम पंचायत के लाठेपर  गांव में बृहस्पतिवार को शौचालय बनाने के लिए पानी भरे गड्ढे में गिरकर एक मासूम की मौत हो गई। परिवार के लोगों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी।

 बताया जा रहा है की लाठेपर बस्ती के निवासी उमेश यादव अपने घर में शौचालय बनवा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने गड्ढा खुदवा कर रखा था और उसमें पानी भर गया था।  बृहस्पतिवार को उमेश का छोटा बेटा खेलते खेलते शौचालय भरे पानी में गिर गया। बच्चों के गड्ढे में गिरने की ओर परिजनों का ध्यान नहीं गया, जिसके कारण वह काफी देर तक पानी में पड़ा रहा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

 बताया जा रहा है कि काफी देर तक जब बच्चा घर वालों को दिखाई नहीं दिया तो बच्चे को ढूंढने लगे और जब वह गड्ढे के पास पहुंचे तो उसका शरीर पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पर आनन-फानन में उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उसे मृत  घोषित कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*