जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर के धक्के से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

घटना की जानकारी होते ही परिजन बालक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां डाक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।
 

 ट्रैक्टर के धक्के से 9 वर्षीय नागेश की मौत

कम्पोजिट विद्यालय भोड़सर में कक्षा दो का था छात्र

दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर ग्रामपंचायत के मौजा भैंसासुर में सोमवार की दोपहर में नागेश कुमार 9 वर्ष की ट्रैक्टर के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

आपको बता दें कि भैंसासुर गांव के निवासी रविन्द्र चौहान का पुत्र नागेश कुमार भोड़सर गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा दो का छात्र था। सोमवार को भी वह विद्यालय के निकला था। वही गांव में गल्ला लादने के लिए ट्रैक्टर ट्राली के साथ आई थी।उसी समय ट्रैक्टर से बालक को गंभीर रूप से चोंट लग गई।

बताते चलें कि घटना की जानकारी होते ही परिजन बालक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां डाक्टर ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। वही मौका पाकर वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पिता ने बताया कि मेरा पुत्र पढ़ने के लिए स्कूल गया था लेकिन उसकी मौत की सूचना मिली।

वही सूचना पाकर पहुंचे उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जूट गयी।

इस संबंध में एस आई संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*