कोतवाल अतुल प्रजापति के बाद अब चौकी इंचार्ज को भी किया सम्मानित
चंदौली जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सैदूपुर पुलिस चौकी के प्रभारी दुर्गा दत्त यादव को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व कोतवाल अतुल प्रजापति को भी चंदौली पुलिस लाइन में व्यापारियों की बैठक के दौरान एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह के समक्ष उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सम्मानित किया गया था।
बताते चलें कि सैदूपुर में पिछले दिनों तीन व्यापारियों के यहां कई चोरियों का खुलासा करने में कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति के साथ चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव की भूमिका सराहनीय रही। कस्बा में राजकुमार जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल तथा अरविंद गुप्ता के किराना के दुकान में चोरी हुई थी। इन सभी चोरियों के खुलासा करने में कोतवाल के साथ चौकी प्रभारी की सक्रियता तथा भूमिका सराहनीय रही। जिसके कारण चोरी की घटना का पर्दाफाश शीघ्र हो गया।
व्यापार हित में कार्य करने एवं व्यापारियों की सुरक्षा की दिशा में निरंतर सक्रियता दिखाने पर उद्योग व्यापार मंडल सैदूपुर की ओर से चौकी प्रभारी दुर्गा दत्त यादव को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व बीते गुरुवार को कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति को भी व्यापारियों ने सम्मानित किया था।
सम्मानित करने वालों में उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त, अध्यक्ष शमशेर चौहान, संजय गुप्ता, गणेश वर्मा, अक्षय वर्मा, चंदन सेठ, विमल जायसवाल आदि लोग रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*