जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक गाड़ी के चक्कर में हुयी थी पुलिस से भिड़ंत, आया बिहार के मंत्री जमा खाँ का फोन, दबाव पड़ते ही छोड़ने को मजबूर हुई चांद थाने की पुलिस

इस पर वाहन स्वामी विष्णु चौबे की गाड़ी चेकिंग का मामला, बिहार पुलिस से भिड़ गए थे बिट्टू चौबे, जिसके बाद विवाद ने झड़प का रूप ले लिया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
 

UP-Bihar border पर ग्रामीणों और बिहार पुलिस में झड़प

पिकअप के नंबर प्लेट को लेकर शुरू हुआ विवाद

बिहार पुलिस के मालदह गाँव में पहुँचने पर बढ़ा तनाव

चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा पर मंगलवार रात करीब 9 बजे ग्रामीणों और बिहार पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। यह घटना मालदह गाँव (यूपी) और महदाइच सीमा (बिहार) के पास सामने आई, जिसकी शुरुआत एक वाहन की चेकिंग को लेकर हुई।

जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिसकर्मी सीमा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मालदह गाँव के निवासी बिष्णु चौबे अपनी पिकअप लेकर जा रहे थे। पिकअप की एक तरफ की नंबर प्लेट पर नंबर ठीक से अंकित नहीं होने के कारण, बिहार पुलिस ने पूरे वाहन की तलाशी लेने की बात कही। इस पर वाहन स्वामी चौबेजी बिहार पुलिस से भिड़ गए, जिसके बाद विवाद ने झड़प का रूप ले लिया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। झड़प के बाद बिहार पुलिस मालदह गाँव में पहुँच गई, जिससे तनाव और बढ़ गया।

पुलिस की कार्रवाई और मंत्री का हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह भी मौके पर पहुँचे। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप का कहना है कि बॉर्डर पर बिहार पुलिस वाहनों का चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मालदह के विष्णु चौबे अपनी पिकअप लेकर जा रहे थे। उनके वाहन की एक तरफ की नंबर प्लेट पर नंबर सही ढंग से अंकित नहीं था। इसके कारण पुलिस पूरे वाहन का  तलाशी लेने की बात कही, तो वाहन स्वामी बिहार पुलिस से भिड़ गए। तब तक ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान बिहार पुलिस की सूचना पर मौके पर इलिया के थाने की फोर्स  भी पहुंची थी।

भीड़ में पहुंचे मालदह गांव के बिट्टू चौबे पुलिस से भिड़ गए थे। वहीं वाहन स्वामी विष्णु चौबे को इलिया पुलिस पकड़कर थाने लेकर आई थी। जिनको बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं बिहार पुलिस बिट्टू चौबे को पकड़कर चांद थाना ले गई थी। बाद में बिहार के कैबिनेट मंत्री जमा खां के दबाव पर उन्हें भी बिहार के चांद थाना की पुलिस को छोड़ना पड़ा।

थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि घटना स्थल बिहार प्रांत में होने के कारण, यदि कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो वह बिहार में की जाएगी।
 

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*