जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CMO बोले- संस्थागत प्रसव से मातृ-शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी, आशा व ANM सरकारी संस्थानों में ही कराएं डिलीवरी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ ने समीक्षा की। पाया कि सरकारी अस्पतालों और जननी सुरक्षा केंद्रों में संस्थागत प्रसव की दर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है।
 

सीएमओ डॉ. वाईके राय ने किया चकिया व रामपुर कला स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

झोलाछापों व निजी अस्पतालों में प्रसव कराने पर कार्रवाई की चेतावनी

हर माह 9, 16, 19 व 24 तारीख को अल्ट्रासाउंड जांच नि:शुल्क

संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए ब्लॉक टीमों को दिए दिशा-निर्देश

चंदौली मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने सोमवार को नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही रामपुर कला मुड़‌हुआ दक्षिणी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए संस्थागत प्रसव को अनिवार्य रूप से बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आशा व एएनएम को चाहिए कि वे गर्भवती महिलाओं को केवल सरकारी संस्थानों में ही प्रसव हेतु भेजें, निजी चिकित्सालयों या झोलाछापों के पास भेजने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर स्थित

 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएमओ ने समीक्षा की। पाया कि सरकारी अस्पतालों और जननी सुरक्षा केंद्रों में संस्थागत प्रसव की दर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उन्होंने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर की टीम को निर्देशित किया कि जो आशा व एएनएम संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देंगी, उन्हें चिन्हित कर प्रोत्साहित किया जाए।

नि:शुल्क जांच की सुविधा भी सुनिश्चित

डा. वाईके राय ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी अब आसान हो गई है। प्रत्येक माह 9, 16, 19 और 24 तारीख को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क अल्ट्रासाउंड जांच निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के माध्यम से कराई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान डा. रवि शंकर, डा. अंशुल सिंह, वरिष्ठ फार्मासिस्ट आनंद मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रकाश, विनोद कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सीएमओ ने सभी को निर्देशित किया कि संस्थागत प्रसव के प्रति जनजागरूकता बढ़ाएं और पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*