अब होगी गांव वालों पर कार्रवाई, सुन लीजिए सीओ साहब का ताजा वीडियो बयान
कल रात चकिया में हुए हादसे को लेकर हुई कार्रवाई
मालवाहक को कब्जे में लेकर दर्ज किया मुकदमा
मारपीट कर बवाल करने वाले लोगों पर भी एक्शन
चंदौली जिले में बीती रात थाना चकिया अन्तर्गत ग्राम मंगरौर के पास मालवाहक ट्रैक्टर व ऑटो से धक्का लगने के कारण 18 साल के किशन कुमार पुत्र रमाशंकर साहनी की मौके पर मृत्युल के मामले में पुलिस अलग ही कहानी बता रही है। पुलिस का दावा है कि एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीआरवी वाहन से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा अभद्रता की गई है, जिसके लिए जांच करके कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
आपको बताते चलें कि पुलिस की वसूली के चक्कर में भाग रही गाड़ी से किशन कुमार पुत्र रमाशंकर साहनी की सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने 112 पीआरवी के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इस के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करके हंगामा करने की सूचना पर पुलिस पहुंची। इसके बाद चकिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझा कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए बाद मे पंचायतनामा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
मामले में सीओ साहब का दावा है कि माल वाहक वाहन को कब्जे में लेकर परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नहीं है। लेकिन पुलिस वालों के साथ मारपीट करने वालों की शिनाख्त करके कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*