जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरी चोरी के बाद अब मुर्गा चोरी की घटना, चकिया में गायब हो गए 15 मुर्गे

श्यामलाल सोनकर के दुकान का कैश बॉक्स भोकाकट रेगुलेटर के किनारे क्षतिग्रस्त हाल में पड़ा मिला, जिसको देखने के बाद चकिया व शिकारगंज चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही।
 

श्याम लाल सोनकर के मुर्गे की दुकान से चोरी

बुधवार की रात में ताला तोड़कर चोरी

ओम प्रकाश मौर्य के परचून व खाद की दुकान में भी चोरी

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के उचेहरा चट्टी पर बुधवार की रात चोरों ने ओम प्रकाश मौर्य के परचून व खाद की दुकान एवं श्याम लाल सोनकर के मुर्गे की दुकान का तोड़कर नगदी और 15 मुर्गे चुरा ले गए हैं। बृहस्पतिवार की सुबह इसकी जानकारी हुई तो लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि श्यामलाल सोनकर के दुकान का कैश बॉक्स भोकाकट रेगुलेटर के किनारे क्षतिग्रस्त हाल में पड़ा मिला, जिसको देखने के बाद चकिया व शिकारगंज चौकी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही।

चकिया कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी ओम प्रकाश मौर्य उचेहरा चट्टी पर परचून और खाद की दुकान को संचालित करते हैं। चोरों ने बुधवार की रात उनके दुकान का ताला तोड़कर परचून की सामग्री और पांच हजार रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

इसके बाद चोरों ने उचेहरा निवासी श्याम लाल सोनकर की गुमती का ताला तोड़कर 15 मुर्गे और कैश बॉक्स में रखे तीन हजार रुपये लेकर भाग गये। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों दुकानदार अपने अपने दुकान पर पहुंचे तो वहां की हालत देखकर भौंचक हो उठे। मौके सामान व गल्ले में रखे रुपये गायब थे। श्याम लाल सोनकर का कैश बॉक्स क्षेत्र के भोकाकट रेगुलेटर के किनारे क्षतिग्रस्त पाया गया। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।

वहीं दोनों चोरियों के मामले पर चकिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति ने बताया कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*