जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें, घरों में दुबके लोग, कड़ाके की ठंड में अलाव ने दी ग्रामीणों को राहत

सर्दी के इस मौसम में लोगों ने घर से बाहर निकलना भी उचित नहीं समझ पा रहे हैं। दो तीन दिनों से हवाओं व गलन ने मौसम को और ज्यादा सर्द कर दिया है।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में ठंड का मौसम अब पूरे रौ में आ चुका है। गलन व सर्द हवाओं से आम जनजीवन पर असर पढ़ने लगा है। स्थिति यह है कि सुबह-शाम के वक्त कोहरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे की सफेद चादर फेल जा रही है। शीत लहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ठंड से कांप रहे लोगों को गर्म कपड़ों से भी राहत नहीं मिल पा रही है । ठंड से ठिठुरते लोग दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। इधर दो-तीन दिनों से धूप भी नहीं निकल रहा है। सर्द में गलन काफी बढ़ गई है।

आपको बता दें कि कस्बा समेत ब्लॉक मुख्यालय बैंक व आसपास के इलाकों में कहीं अब तक प्रशासनिक अलाव नहीं जल पाए हैं। लेकिन सड़कों के किनारे लोग रद्दी कागज, लकड़ी जलाकर आग ताप रहे हैं‌। राहगीर से लगायत पशु- पक्षी सभी बेहाल है । सर्दी के इस मौसम में लोगों ने घर से बाहर निकलना भी उचित नहीं समझ पा रहे हैं। दो तीन दिनों से हवाओं व गलन ने मौसम को और ज्यादा सर्द कर दिया है। ऐसे में लगातार तापमान गिरता जा रहा है जिससे लोग घरों में भी ठिठुर रहे हैं तो वहीं सड़कों के किनारे रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ गई है। कोई खुद को गर्म कपड़ों से लिपटकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहा है। वहीं चट्टी चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग आग व अलाव के ईर्द-गिर्द दिख रहें हैं।

इस सम्बंध में कस्बा व ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के दुकानदार सद्दाम, पप्पू विश्वकर्मा, बबलू यादव, राजू मोदनवाल, लव-कुश, गोलू, शोनू,मोनू, गांगा चौरसिया, आसिफ, विनोद कुमार आदि ने प्रशासन से सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*