आधुनिक युग में कंप्यूटर साक्षरता आवश्यक, MLA कैलाश आचार्य ने किया शुभारंभ
चकिया में निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन
युवा वर्ग इसका लाभ उठाकर बना सकते हैं भविष्य उज्जवल
कंप्यूटर ज्ञान देता है स्वरोजगार का अवसर
चंदौली जिला के चकिया में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन शुक्रवार को वार्ड नंबर 7 सिविल लाइन पूर्वी सहदुल्लापुर में केनेरा बैंक के पास मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि कंप्यूटर की महत्व तथा आधुनिक युग में कंप्यूटर ज्ञान सभी छात्र-छात्राओं को होना नितांत आवश्यक है, नहीं तो वह वर्तमान में प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा में समस्याएं होंगी, कंप्यूटर का शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु जीवन का लक्ष्य बनाकर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें।
विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि आपको कंप्यूटर ज्ञान से वर्तमान समय में एक बहुत बड़ा स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है तथा विश्व में कंप्यूटर पर आधारित विभिन्न सेक्टर में काम करना आसान हो जाएगा जो पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर सीखना आवश्यक है और कंप्यूटर आर्थिक रूप से समृद्ध होने का एक सशक्त साधन बनता जा रहा है।
वक्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान मंडल उपाध्यक्ष व समाजसेवी अनीता शर्मा के महिला सशक्तिकरण में चकिया नौगढ़ वनांचल सुदूर क्षेत्रों में स्वरोजगार से संबंधित तथा विभिन्न योजनाओं से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रेरित करने के कार्य की सराहना की गई।
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, रामचंद्र, श्रीकांत, सुनील, सतीश कुमार, रामभरोस, केशव कुमार , कौशल कुमार, प्रदीप , शौकत अली, प्रियंका तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






