जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया नगर पंचायत स्थित गांधी पार्क में की गयी शोकसभा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव को दी गयी श्रद्धांजलि

वक्ताओं ने यह भी चिंता व्यक्त की कि सरकार द्वारा पत्रकारों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं।
 

 वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि

सरकार से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग

असामयिक निधन पर व्यक्त किया गहरा शोक

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत स्थित गांधी पार्क में बुधवार की शाम वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का मंगलवार को बीमारी के कारण हुए असामयिक निधन पर सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि पिछले 22 वर्षों से पत्रकारिता के प्रति समर्पित रहने वाले राकेश यादव के निधन से जनपद के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

शोक सभा के दौरान पत्रकार और समाजसेवियों ने दिवंगत पत्रकार राकेश यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत, सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस मौके पर पत्रकारों ने सरकार से यह मांग की कि पत्रकारों के हितों के लिए कोई ऐसी योजना लाई जाए, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सके। वक्ताओं ने बताया कि दिवंगत पत्रकार राकेश यादव अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, और उनके आकस्मिक निधन के बाद अब परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है, जिनके भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता की तत्काल आवश्यकता है। इसलिए सरकार से मांग की गई कि मृतक पत्रकार के परिवार को कम से कम 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और बच्चों के जीवन यापन में मदद मिल सके।

वक्ताओं ने यह भी चिंता व्यक्त की कि सरकार द्वारा पत्रकारों को कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है, और इसे देखते हुए सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार शीतला प्रसाद राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, प्रशांत गुप्ता, कार्तिकेय पांडेय, अवधेश द्विवेदी, मुरली श्याम, अरुण कुमार, परीक्षित उपाध्याय, सदर मुश्ताक अहमद खान, अजय कुमार शिव जी, अजय कुमार गुप्ता, अनिल द्विवेदी, देवा मौर्य, विजय सोनकर सहित तमाम पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*