जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्रकार की मां की मौत के बाद शोकसभा का आयोजन

टैंपो में बैठकर घर वापस आते समय पड़ाव के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे शाजिया गंभीर रूप से घायल हो गयी।
 


सड़क हादसे के बाद हुयीं थी घायल

इलाज के दौरान हो गयी मौत

2 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले के शहाबगंज में पटरी व्यापारी व पत्रकार मो. तसलीम की माता शाजिया शाहीन (46 वर्ष) की आकस्मिक मृत्यु होने पर शोक सभा का आयोजन कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित किया गया।

मो. तसलीम की माता शाजिया शाहीन अपने पति हवलदार के साथ वाराणसी दवा लेने के लिए गयीं थी। टैंपो में बैठकर घर वापस आते समय पड़ाव के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे शाजिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। एम्बुलेंस से इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले गये। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

condolences and tribute

इसके बाद व्यापारी नेता की माता की मृत्यु की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ जुट गयी। वहीं कस्बा में भी व्यापारियों बैठक कर शोक व्यक्त किया। शोक सभा में मुरलीधर रस्तोगी, अशोक केशरी, राकेश मोदनवाल, महमूद आलम, अरुण जायसवाल, राजकुमार,झब्बू सोनकर, बबलू, राजीव, दिनेश गुप्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*