कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक पर किया प्रर्दशन, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा ज्ञापन

अडानी समूह को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
ब्लॉक पर ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध
निवेश घोटाले की जांच की मांग
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं भारत सरकार द्वारा अडानी समूह में जबरदस्ती एलआईसी व स्टेट बैंक द्वारा निवेश घोटाले की जांच को लेकर राष्ट्रपति ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदर्शन करने वाले वक्ताओं ने कहा कि करोड़ों भारतीय लोगों ने अपना पैसा बैंक या एलआईसी में लगाया हुआ है। दोनों संस्थाओं ने बड़े पैमाने पर धनराशि अडानी के कम्पनियों में निवेश किया हुआ। अडानी का शेयर गिरने से बडी मात्रा में एसबीआई व एलआईसी को घटा उठाना पड़ा है। इन्हीं गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पार्टी संसद में बहस कराना चाहती है। जेसीपी की गठन कर जांच कराना चाहती है। क्योंकि दोनों संस्थाओं में मिडिल व गरीब वर्ग का पैसा जमा हुआ है। संसद में बहस और जांच से अडानी की कम्पनियों के भ्रष्टाचार को उजागर किया जा सकेगा।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिंह को सौंपा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में गंगा प्रसाद, कमलेश कुमार संत, प्रेमचंद गुप्ता, परमानंद पांडे, कंचन रावत, राहुल खरवार, विनोद विश्वकर्मा, राजेश यादव, जयश्री राम, शिवनाथ यादव,आशा देवी, माया देवी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*