जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनभद्र से आये मजदूरों से ठेकेदार ने हरियाणा में कराया काम बिना मजदूरी दिये हुआ फरार

किसी प्रकार सभी मजदूर निजी वाहन से शहाबगंज थाने पर पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ 2.50लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। वहीं मजदूर धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि  कोमल यादव ने पांच सौ रुपए प्रतिदिन देने की बात हुई थी।
 

ठेकेदार के खिलाफ मजदूरों ने थाने पर दिया तहरीर

 

सोनभद्र से आये मजदूरों ने पालपुर गांव निवासी ठेकेदार के खिलाफ काम कराकर मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को बुलाकर पूछ ताछ में जूट गयी।

 labours without money
पालपुर गांव के कोमल यादव पुत्र काशी यादव सोनभद्र जिला  के गांव भालकुदर थाना कोन हाथीनाला से 35 मजदूरों को लेकर हरियाणा गया था। जहां मजदूरों से 22 दिन तक सरसों कटाई का कार्य किया।काम खत्म होने के बाद सभी मजदूरों को हरियाणा से वाराणसी लेकर आया।उसी दौरान चाय पान करने के बहाने बिना मजदूरी दिये गायब हो गया और मोबाइल बंद कर दिया।जिससे सभी  मजदूर परेशान हो गये।

 labours without money

किसी प्रकार सभी मजदूर निजी वाहन से शहाबगंज थाने पर पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ 2.50लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। वहीं मजदूर धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि  कोमल यादव ने पांच सौ रुपए प्रतिदिन देने की बात हुई थी। काम करने के दौरान कुछ धन मिला।शेष पैसा वाराणसी में देने की बात हुई लेकिन बिना पैसा दिए ठेकेदार गायब हो गया।हम लोग बिना पैसा लिए कैसे घर वापस जाय।परेशान होकर हम सभी लोगों ने थाने पर तहरीर दिया।

 labours without money

वहीं थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मजदूरों ने तहरीर दिया है। आरोपी को बुलाकर पूछ ताछ की जा रही है। मजदूरों के साथ न्याय किया जायेगा।

 labours without money

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*