सहकारी समिति के अध्यक्ष पद का चुनाव, इलिया व खरौझा में इनको मिली जीत

सहकारी समिति इलिया पर शशिकला को मिली कुर्सी
खरौझा पर ज्ञानेंद्र कुशवाहा का सर्वसम्मति से हुआ चयन
संचालक समिति में कुल 9 सदस्यों का भी चयन
चंदौली जिला के इलिया सहकारी समिति एवं खरौझा सहकारी समिति पर अध्यक्ष (सभापति) पद का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हो गया। दोनों समितियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने उपसभापति सहित संचालक समिति में कुल 9 सदस्यों का चयन भी सर्वसम्मति से किया।
इलिया समिति के सभापति पद पर शशिकला, उपसभापति सुरेंद्र यादव, संचालक समिति में राजेश कुमार, सत्य प्रकाश, रामलाल, विनोद पांडेय, जामवंती देवी, नरसिंह, लल्लन यादव का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
वहीं, खरौझा समिति पर सभापति ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ श्रीकांत कुशवाहा, उपसभापति संजय गुप्ता के अलावा संचालक समिति में विकास, कुलदीप, संगीता, संतोष तिवारी का चयन सर्वसम्मति से हुआ। निर्वाचित सभापति सहित सभी सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया गया।
सभी जगहों पर शांतिपूर्वक चुनाव होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। साथ ही विजेताओं को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*