जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्रीय सहकारी समिति पर बैठक सम्पन्न, समिति से नये सदस्यों को जोड़ने पर बनी सहमति

सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर सदस्य बनाने का कार्य एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जायेगा। किसान को सदस्य बनने के लिए 221 रुपया खर्च करना पड़ेगा।
 

 चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति पर बुधवार को सभापति प्रतिनिधि इन्द्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति पर उर्वरक की उपलब्धता व वितरण के कार्य को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।भारत सरकार के पहल पर सहकारिता को मजबूत करने के उद्देश्य से नये सदस्यों को जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया।

Cooperative Meeting

सचिव भोला यादव ने बताया कि समिति को कम्प्यूटरिकृत कर शासन की तीन सौ योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।जिनका लाभ समिति के सदस्य उठा सकते हैं। सहकारिता मंत्रालय के निर्देश पर सदस्य बनाने का कार्य एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जायेगा। किसान को सदस्य बनने के लिए 221 रुपया खर्च करना पड़ेगा। सदस्य बनने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ ही जमीन का मलिकाना हक होना चाहिए। सदस्य बनने के बाद समिति का दो शेयर प्रदान किया जायेगा।एक किसान अधिकतम 50 शेयर खरीद सकता है। सदस्य बनने के बाद समिति द्वारा उपलब्ध योजनाओं का लाभ सस्ते दर पर उठा सकता है। वही उर्वरक वितरण में भी सदस्यों को वरीयता प्रदान की जायेगी।

बैठक में विनोद कुमार मौर्य,अजय उपाध्याय,सुनिल चौहान, कृष्ण देव सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Cooperative Meeting

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*