जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैनिक परिवार के 2 बच्चों ने किया कमाल, दसवीं कक्षा में पाए डिक्टेंशन मार्क्स

रना परवीन 91.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल की वरिष्ठतम सूची में स्थान बनाई है। रना के पिता साजिद अली आर्मी में नौकरी पाकर देश की सेवा कर रहे हैं।
 

दोनों बच्चों के पिता आर्मी में बॉर्डर देश की कर रहे सुरक्षा

मां घर पर रहकर बच्चों की गढ़ रही है तकदीर

बच्चे पढ़ाई में दिख रहे हैं अव्वल

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत स्थित डालमिया सनबीम स्कूल में सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में एक ही परिवार के चचेरे भाई-बहन द्वारा 85 और 92% अंक से उत्तीर्ण होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। दोनों बच्चों के पिता आर्मी में नौकरी करते हुए देश की सीमा पर तैनात हैं। वही मां बच्चों को मिठाई खिलाकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रही है।

बताते चलें कि बरहुआ गांव निवासी सेवानिवृत्ति रजिस्टर कानूनगो एवं कवि मुझे मोहम्मद जानी की पौत्री रना परवीन और रिजवान अहमद डालमिया सनबीम इंग्लिश स्कूल चकिया में हाईस्कूल के विद्यार्थी हैं। रना परवीन 91.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल की वरिष्ठतम सूची में स्थान बनाई है। रना के पिता साजिद अली आर्मी में नौकरी पाकर देश की सेवा कर रहे हैं। वहीं माता मीना बेगम घर पर रहकर गृहस्थी के काम धाम के साथ बच्चों की परवरिश कर रही हैं। पुत्री की सफलता की खुशी आर्मी में ड्यूटी कर रहे पिता साजिद अली को मालूम हुआ तो उन्होंने बेटी कि भविष्य की कुशल कामना करते हुए उसे बधाई दिया है। वही रना आगे पढ़ाई जारी रखते हुए डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना चाहती है।

  रिजवान अहमद ने 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। रिजवान के पिता शमीम अहमद भी आर्मी में देश की सीमा पर तैनात है। माता मीना बेगम गृहणी है। दोनों बच्चों के एक साथ अच्छे अंक से पास होने पर पूरा परिवार में खुशी का माहौल है। रिजवान इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*