भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की गोष्ठी, पहलगाम आतंकी हमला और चुनौतियां विषय पर चर्चा

पहलगाम आतंकी हमले और उसकी चुनौतियों पर केंद्रित रहा आयोजन
किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में हुआ कार्यक्रम
राज्य सचिव रविशंकर मिश्रा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा रविवार को सैदूपुर के किसान इंटर कॉलेज में "पहलगाम आतंकी हमला और चुनौतियां" विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रविशंकर मिश्रा ने कहा कि कश्मीर में पांच लाख अर्धसैनिक बल और केंद्र के नियंत्रण में पुलिस होने के बावजूद पहलगाम में आतंकी हमला होना और धर्म पूछकर 25 सैलानियों व एक स्थानीय घुड़सवार की हत्या होना कई सवाल खड़े करता है।

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले वहा की सुरक्षा हटाना और हमलावरों का अब तक पकड़ा न जाना साजिश की आशंका पैदा करता है। राज्य सचिव रवि शंकर मिश्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले को बिहार चुनाव में मुद्दा बना रहे हैं, ताकि असली समस्याओं से ध्यान हटाया जा सके। बिजली का निजीकरण, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जबरन भूमि अधिग्रहण, श्रमिक अधिकारों में कटौती जैसे मुद्दे जनता की मुख्य चिंता हैं, लेकिन सरकार कॉर्पोरेट और सांप्रदायिक गठजोड़ के जरिए जनमत को भटका रही है।

इस कार्यक्रम में जिला मंत्री शंभूनाथ सिंह, प्रधान बदरू, दूजा अंसारी, समाजसेवी डॉ. गीता शुक्ला, लालमणि विश्वकर्मा, गुलाबचंद, लालचंद सिंह एडवोकेट, परमानंद सिंह, भृगुनाथ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता लालजी मौर्य ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*