जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लगा रहे हैं जोर

पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले विशाल प्रदर्शन में भारी से भारी संख्या में लोगों को एकजुट होने का अपील किया।
 

भाकपा कम्युनिस्ट पार्टी का जिला मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन

27 फरवरी को होना है विशाल प्रदर्शन

गांव गांव के लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ता

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने विकासखंड के सैदूपुर बाजार एवं आसपास के गांवों में 27 फरवरी को होने वाले जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। तथा प्रदर्शन की सफलता के लिए लोगों से चंदा भी इकट्ठा किया।

 बताते चलें कि सैदूपुर, सरैया, बसाढी,खरौझा, बरहुआ गांवों में लोगों को जागरुक करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिजली बांध, जल, जंगल, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य को हम किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे। और सरकार की मंसूबा को सफल नहीं होने देंगे। इसके लिए सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करना होगा तब भी भाकपा मार्क्सवादी के कार्यकर्ता आंदोलन करने में कदापि पीछे नहीं हटेंगे।

CPIM Protest

वक्ताओं ने सरकार के बिजली के निजीकरण के फैसला को वापस लेने, अब तक के बकाया बिल को माफ करने, योगी सरकार के चुनावी वादा के मुताबिक प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री करने, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने, फ्री बिजली कनेक्शन के नाम पर बिजली बिल भेजना बंद करने, घरेलू और नलकूपों पर सस्ती फ्री रेट पर बिजली मुहैया कराने, आवारा, छुट्टा पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा करने, बिजली बकाया बिल के नाम पर उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने, मुकदमा दर्ज करना बंद करने, निजीकरण के नाम पर कर्मचारियों की छटनी बंद करने तथा संविदा कर्मियों को स्थाई करने करने की मांग के साथ केरल और हिमाचल की तरह प्रदेश में विद्युत उत्पादन निगम, पारेषण निगम और वितरण निगम का एकीकरण करने बिजली विभाग में 6 माह तक शांतिपूर्ण हड़ताल पर असंवैधानिक और जन विरोधी रोक एस्मा के आदेश को तत्काल वापस लेने के मांग के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाले विशाल प्रदर्शन में भारी से भारी संख्या में लोगों को एकजुट होने का अपील किया।

  इस अवसर पर परमानंद, भृगुनाथ, रामविलास, डॉ कुरील, रामराज, विमल कुमार, रामचरित्र, अलाउद्दीन, फौजदार आदि कार्यकर्ता रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub