भुड़कुड़ा गांव में बन रहा है शवदाह गृह, इस इलाके के लोगों को होगा फायदा
24 लाख से कराया जा रहा अंत्येष्टि स्थल का निर्माण
शवदाह के लिए लोगों को जाना पड़ता था 60 किमी दूर
अब शहाबगंज ब्लॉक के कई गांव के लोगों को मिलेगी राहत
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के भुड़कुड़ा गांव में 24 लाख से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पेयजल, शौचालय और बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। अभी तक गांव के लोगों को शवदाह के लिए 60 किमी दूर वाराणसी जाना पड़ता था। इसके बनने से लोगों को राहत मिलेगी।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि डेढ बीघा में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण लगभग पूरा हो होने वाला है। गांव के गरीब, मजदूर और आर्थिक स्थिति से मजबूर लोग दूर दराज ना जाकर अपने परिजनों के शवदाह अपने गांव में ही कर सकें इसके लिए पूरी तरह कार्य किया जा रहा है।
बताया कि निर्माण के दौरान ही से भुड़कुड़ा ग्राम पंचायत के बटुआ गांव निवासी तेतरा देवी की 23 दिसंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार यही हुआ। वहीं 10 दिन बाद यानि 3 जनवरी को उनके पति का भी निधन हो गया। उनका भी शवदाह यहीं हुआ। ग्राम पंचायत के लोगों को अब शवदाह के लिए बनारस, बलुआ या कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे गरीब लोगों के काफी पैसे बचेंगे और उनको राहत भी मिलेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*