जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच चकिया ने ढुन्नु को 6 रन से हराया

उद्धघाटन मैच चकिया व ढून्नू के बीच खेला गया। जहां चकिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 10 ओवर में 91 रन बनायी। वहीं ढुन्नू कि टीम रनों का पीछा करते हुए 85 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गयी।
 

अमांव गांव में कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता

बीडीसी अभिषेक कुमार ने किया उद्घाटन

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में कर्मनाशा नदी के तट पर बाबा मुरलीधर खेल मैदान में गुरुवार को कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक कुमार वर्मा व युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।

उस दौरान उद्धघाटन मैच चकिया व ढून्नू के बीच खेला गया। जहां चकिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 10 ओवर में 91 रन बनायी। वहीं ढुन्नू कि टीम रनों का पीछा करते हुए 85 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गयी। इस तरह चकिया की टीम 6 रन से विजेता बनी। वहीं मैन आंफ द मैच हम्माद बने।

cricket match

मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि हार जीत खेल के दो पहलू हैं। जीत हमेशा टीम भावना से कार्य करने पर ही मिलता है। विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी मिथिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है इसे सही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की। बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ खेल बेहद जरूरी है। खेल में हार से किसी खिलाड़ी को घबराने की जरूरत नहीं है। हार में ही जीत छिपी है। मैच रेफरी की भूमिका विजय चौहान व सिब्बू विश्वकर्मा ने निभाई।

इस दौरान  बजरंगी सिंह, राजूराम राहुल, सुनील, अनिल कुमार,अमित कुमार, अंकित, पंकज ,आलोक,तनबीर अहमद,साजन,सुधीर,सुहेल ,अफरोज,शाकीब,सद्दाम आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*