जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़गावां में जिला स्तरीय रात्रि कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ, उद्घाटन मैच में भभौरा विजयी

उद्घाटन मैच मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब भभौरा व न्यू फैशन जिंस कलेक्शन शहाबगंज के बीच खेला गया।सबसे पहले टॉस जीतकर शहाबगंज की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 34 रन बनाए।जबकि जवाब में उतरी भभौरा की टीम ने एक ओवर पहले ही 35 रन बनाकर चार विकेट से मैच को जीत लिया।
 

मुख्य अतिथि मनोज सिंह डब्लू और औसाफ अहमद ने फीता काटकर किया उद्घाटन

मनोज सिंह ने कहा – खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

क्षेत्र में बढ़ेगी खेल संस्कृति

रात में भी क्रिकेट देखने उमड़ा भारी जनसैलाब

चंदौली जिले के शहाबगंज में शहंशाह स्पोर्टिंग क्लब बड़गावां के तत्वावधान में सिजन 5 जिला स्तरीय रात्रि कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य उद्घाटन गुरुवार को देरशाम मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू,औसाफ अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया।

Cricket Match in flood

राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है बल्कि मानसिक संतुलन और टीमवर्क की भावना भी विकसित होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति समर्पित रहने और प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में युवाओं के खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और क्षेत्र में खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

वहीं औसाफ अहमद ने कहा कि खेल सामाजिक सहभागिता को बढ़ाता देता है तथा व्यक्ति में खेल भावना को विकसित करता है|खेल से आपसी भाईचारा कायम होता है|क्रिकेट भारत का सबसे पसंदीदा खेल है |क्रिकेट के माध्यम से स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ मन का भी निर्माण होता है।

उन्होंने आगे कहा कि शारिरिक व मानसिक फ़िटनेस को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को खेल में भाग लेना चाहिए।यह खेल हमें आपसी कटुता को भुलाकर प्रेम व भाईचारे को कायम रखने की सीख देता है।इसके पहले बिरुद्दीन फिजिकल एकेडमी द्वारा तिरंगा झंडा के साथ सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।राष्ट्र गान के बाद खेल प्रारंभ हुआ।

उद्घाटन मैच मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब भभौरा व न्यू फैशन जिंस कलेक्शन शहाबगंज के बीच खेला गया।सबसे पहले टॉस जीतकर शहाबगंज की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 34 रन बनाए।जबकि जवाब में उतरी भभौरा की टीम ने एक ओवर पहले ही 35 रन बनाकर चार विकेट से मैच को जीत लिया। भभौरा टीम की तरफ से मेंडिस मैन आफ द मैच रहे।इस मैच में दर्शकों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों की अद्भुत खेल भावना का आनंद लिया।

इस दौरान औसाफ अहमद गुड्डू, टोनी खरवार, गुलफाम अहमद, जमील अहमद, रतीश कुमार, मुनिराज यादव, सजाउद्दीन, सुनिल सिंह मुखिया, एड.अजय मौर्या, त्रिलोकी पासवान, अमरजीत यादव, मुस्ताक खान, डा. शहाबुद्दीन मंटू, तनवीर, इबरार, हारुन, आकिब, फुजैल खान, आरिफ, टाईगर, सद्दाम, शाकिब, सेराज मास्टर, दानिश सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*