जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अबकी बार फिरोजपुर गांव के तालाब में दिखा मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल ​​​​​​​

चकिया क्षेत्र के फिरोजपुर में गांव के तालाब में आज सोमवार को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। वहीं मगरमच्छ देखे जाने का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
 

वन विभाग मगरमच्छ पकड़ने में फेल

गांव में है दहशत का माहौल

सरकारी अधिकारियों से ध्यान देने की अपील

 

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के फिरोजपुर में गांव के तालाब में आज सोमवार को मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। वहीं मगरमच्छ देखे जाने का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

 आपको बता दें कि पूर्व में भी गांव में मगरमच्छ देखे जाने की घटना हो चुकी है, जिसको लेकर गांव में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग को कई बार मगरमच्छ देखे जाने की सूचना दिया गया है, लेकिन वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ने में पूरी तरह से फेल रहा है।

गांव के ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को गांव के तालाब में मगरमच्छ  दिखायी देने की सूचना दी जा चुकी है, लेकिन मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सिर्फ फोटो बाजी कर अपना कोरमपूर्ति किया गया। 

 गांव वालों का कहना है कि वन विभाग की उदासीनता कभी भी हम ग्रामीणों पर भारी पड़ सकती है। अगर कहीं मगरमच्छ द्वारा गांव में हमला कर किसी को निशाना बना लिया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। अधिकारी तो केवल जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। क्षेत्र में मगरमच्छ द्वारा हमला करने की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*