फिरोजपुर गांव के तालाब में फिर दिखाई दिया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
वन विभाग से मगरमच्छ पकड़ने की किए हैं मांग
किसी अनहोनी के भय से ग्रामीण तालाब पर दे रहे हैं पहरा
चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का मामला
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के तालाब में सोमवार को लगभग 10 फीट लंबा मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। मगरमच्छ का भय इस तरह हो गया है कि पास पड़ोस के लोग तालाब के आसपास पहरा दे रहे हैं।
बता दें कि फिरोजपुर गांव के मुख्य बस्ती में बड़ा तालाब स्थापित है। तालाब के पास से ही आने-जाने का मुख्य रास्ता होने के कारण आसपास के लोगों का आना-जाना बराबर लगा रहता है। सोमवार की सुबह स्कूल जाते वक्त बच्चों ने मगरमच्छ को तालाब से बाहर निकलते हुए देखा तो दौड़कर शोर मचाते हुए घर वालों को बताया जिस पर आसपास के लोग भारी संख्या में तालाब पर जुट गए। तब तक मगरमच्छ पानी में चला गया था। उसके बाद मगरमच्छ को बाहर निकलने के इंतजार में लोग तालाब पर पहरा देने लगे। इसी बीच शाम के वक्त लगभग 4 बजे एक बार फिर मगरमच्छ तालाब के पास झाड़ियां में दिखाई दिया जब तक लोग उसे कैमरा में कैद करते तब तक ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखते हुए मगरमच्छ भाग कर पानी में चला गया।
विदित हो कि इसके एक सप्ताह पूर्व भी गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई दिया था जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर आई थी और कोरम पूर्ति कर वापस लौट गई थी। मगर पुनः गांव के दूसरे तालाब में मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत हैं।
गांव के सुभाष चंद्र मौर्य, श्याम नारायण, भोला मौर्य, जवाहर मौर्य, शिवनारायण मौर्य, रमेश मौर्य, रेनी देवी का कहना है कि तालाब के समीप इन लोगों का मकान है। तालाब के रास्ते से ही बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए बराबर आना है। ऐसे में किसी भी क्षण मगरमच्छ के हमले से किसी की जान जाने का खतरा बना हुआ है। मगरमच्छ के देखे जाने के बाद इन परिवार के लोगों का नींद और चैन उड़ गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मगरमच्छ को तालाब से पकड़े जाने का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*