जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धारधार हथियार से हमलाकर दूध व्यवसायी पर हमला, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड मुख्यालय के समीप थाना रोड पर गुरुवार को देर शाम दूध व्यवसायी अखिलेश मौर्या उर्फ़ कन्हैया को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया।
 

डब्बल सोनकर नामक युवक ने किया हमला

अखिलेश को इलाज के लिए भेजा गया ट्रॉमा सेंटर

शहाबगंज पुलिस कर रही है तहरीर का इंतजार 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड मुख्यालय के समीप थाना रोड पर गुरुवार को देर शाम दूध व्यवसायी अखिलेश मौर्या उर्फ़ कन्हैया को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। घायल को स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफ़र कर दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी तहरीर का इंतजार की जा रही है।

मामले में बताया जा रहा है कि क्षेत्र के अतायस्तगंज निवासी अखिलेश मौर्या उर्फ़ कन्हैया उम्र 42 वर्ष दूध का कारोबार करता है। वह प्रतिदिन की भांति दूध लेकर देरशाम आठ बजे के करीब थाना रोड पर पहुंचा ही था कि डब्बल सोनकर नामक युवक ने अखिलेश पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया। 

dabbal attack

इसके बाद घायल को ग्रामीण तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। 

इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश बहुत ही सीधा-साधा है। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक मिर्ज़ा रिजवान बेग ने बताया कि अभी तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर मिलते ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*