दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी

पटाखे फोड़ कर बांटी गई मिठाइयां
27 साल बाद सत्ता में वापसी का जश्न
विधायक कैलाश आचार्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मने खुशी
चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य के नेतृत्व में कस्बा स्थित खटिकान तिराहा के पास पटाखा छोड़कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने कस्बा का भ्रणम कर लोगों को मुबारकबाद दिया।

इस अवसर पर विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व व कार्य-प्रणाली की क्षमता को दिल्ली के लोगों ने स्वीकार कर भारी मतों से विजई बनाकर सरकार बनाने का कार्य किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने कार्य प्रणाली से लोगों को दिखा दिया। मिल्कीपुर के लोगों ने भारी मतों से जिताकर नेतृत्व क्षमता पर मुहर लगा दिया। दोनों जगह पर जीत से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की विजय हुई है और इससे यह पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे कार्यों से हर जगह की जनता प्रसन्न है और उसे सत्ता में लाना चाहती है।
27 साल के बाद दिल्ली में सत्ता वापसी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अति उत्साहित हैं और उनका मानना है कि दिल्ली में सरकार बन जाने के बाद अन्य राज्यों में भी इसका असर दिखाई देगा।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, प्रेम नारायण सिंह मंटू,शन्नी दयाल, प्रकाश मौर्य श्रध्दा मौर्य, तरुण सिंह, राजकुमार सहित आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*