जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध अस्पतालों के खिलाफ शुरू हो गयी छापेमारी, शहाबगंज में अस्पताल बंद करके भागा झोलाछाप

अवैध रूप अस्पताल संचालित करने पर पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। अब तो पंजीकरण के लिए अप्लाई करने की समय सीमा खत्म हो गयी है। अब सभी लोगों की जांच करके कार्रवाई होगी।
 

जिले में चलेगा स्वास्थ्य विभाग का डंडा

शहाबगंज में 2 अस्पतालों पर चेकिंग

मौके पर मिले मरीज लेकिन संचालक फरार

देखिए क्या लेते हैं एक्शन

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरबी शरण व प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नीलेश मालवीय ने बुधवार  को क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी की सूचना मिलते ही कई अस्पताल संचालकों में हड़कंप गया। कई सारे अस्पताल चलाने वाले अपनी क्लीनिक में ताला बंद कर मौके से गायब हो गये।

बताया जा रहा है कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से कुछ दूरी पर स्थित आस्था क्लिनिक पर पहुंचे, जहां जांच के दौरान  दो मरीज भर्ती  पाये गये। वहीं मरीजों का देख भाल के लिये कोई चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित नहीं मिला। अस्पताल संचालक गायब थीं। दो माह पूर्व भी अस्पताल संचालक को चेतावनी दिया गया था, लेकिन अस्पताल चलाया जा रहा था।

Deputy CMO Raid

उसके बाद टीम बाला जी क्लिनिक पर जांच करने पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्लिनिक संचालक ताला बन्द करके गायब हो गया। जिससे टीम को मायूसी हाथ लगी।

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरबी शरण ने बताया कि जिले में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ  छापेमारी की कार्रवाई चलती रहेगी। अवैध रूप अस्पताल संचालित करने पर पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। अब तो पंजीकरण के लिए अप्लाई करने की समय सीमा खत्म हो गयी है। अब सभी लोगों की जांच करके कार्रवाई होगी।

इस दौरान  डॉ. भजन परमार्थ सहित विभाग के कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित मौजूद रहे। सभी को इस तरह के अस्पतालों पर नजर रखने की सलाह दी जा रही है, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*