जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं लोग, जानिए इस रोड वह यात्री वाहनों की हकीकत
चंदौली की रोड पर दौड़ रहा जुगाड़
दर्जनों लोगों को बैठाकर रोड पर फर्राटे भर रहा मिनी ट्रक
जिले का प्रशासन है बेखबर
हादसे के बाद शुरू करेंगे जांच पड़ताल व कार्रवाई
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के इलिया मार्ग पर इन दिनों जुगाड़ की मिनी ट्रक पर भूसे की तरह सवारी लादकर चलना आम बात हो गई है। जुगाड़ की मिनी ट्रक क्षेत्र में इस समय चल रही है जो कि लोगों को बरबस ही अपनी ओर निगाहें उठा कर देखने पर मजबूर कर दी हैं।
बताते चलें कि राजस्थान के कुछ लोग जीविकोपार्जन के लिए इलिया क्षेत्र में आए हुए हैं। वे अपने साथ दर्जनों की संख्या में पूरे परिवार के साथ इस क्षेत्र में आए हैं और मिनी ट्रक जुगाड़ बनाकर क्षेत्र में चल रहे हैं जो कि इस समय लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है। जुगाड़ गाड़ी में लोगों को इस कदर बैठाया जा रहा है कि देखकर लोगों के रूह कांप जा रही है। इसके बावजूद प्रशासन बेखबर बना हुआ है।
इलिया चकिया मार्ग पर स्थानीय कस्बा जुगाड़ की मिनी ट्रक में बैठे दर्जनों लोगों को लेकर जाते देखकर लोग सन्न रह गए। ये गाड़ियां कभी कभी हादसों को दावत देती हैं, लेकिन लोग जानबूझकर इस पर यात्रा कर रहे हैं और प्रशासन के लोग भी मूकदर्शक बने हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज का कहना है कि ऐसा कोई भी मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*