जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देव दीपावली पर 3100 दीपों से जगमग हुआ अमृत सरोवर, कलानी गांव के शिव मंदिर के पोखरे पर दीपोत्सव

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कलानी गांव में देव दीपावली पर सोमवार की शाम शिव मंदिर का पोखरा 3100 दीपों से जगमग हुआ।
 

शिव मंदिर का पोखरे पर जले 3100 दीपक

दीपों की झिलमिल रोशनी में ऐसा दिखा पोखरा

स्थानीय लोगों ने किया सहयोग
 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत कलानी गांव में देव दीपावली पर सोमवार की शाम शिव मंदिर का पोखरा 3100 दीपों से जगमग हुआ। दीपों की झिलमिल रोशनी पोखरे के जल में प्रतिबिंबित होकर अलौकिक छटा को निखेर रही थी। जिसे देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।

 ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर से लेकर पोखरें के घाटों को दीपक से सजाया गया था। मानव जैसे धरती पर स्वर्ग का नजारा दिखाई दे रहा हो। ग्रामीण क्षेत्रों में दीपोत्सव का यह पर काफी उत्साह से भरा रहा। वही पोखरें की अलौकिक छटा देखते ही बनती रही। इसके अलावा पोखर की घाटों पर आतिशबाजी का नजारा चार चांद बिखेर रहा था।

dev deepawali

 इस दौरान प्रवीण, संजय सिंह, राजकुमार, कौशल सिंह, पतालू सिंह, शिवदत्त सिंह, नेपाल सिंह, दीपू ,राहुल, गोपाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*