राजदरी–देवदरी जाने वाले नशेबाजों टूरिस्टों पर कसा पुलिस का शिकंजा, 27 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
राजदरी–देवदरी में नशेबाजों पर पुलिस की सख्ती
कारों में बैठकर शराब पीते 27 लोग गिरफ्तार
धारा 292 बीएनएस के तहत हुई कार्रवाई
पर्यटकों को झरनों से दूर रहने की चेतावनी
चंदौली जिले के राजदरी–देवदरी पर्यटक स्थल पर रविवार को थाना नौगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां गाड़ियों में बैठकर शराब पी रहे कुल 27 लोगों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 292 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

पर्यटक स्थल पर बढ़ रही थी शिकायतें
आपको बता दें कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर राजदरी–देवदरी में हर दिन सैकड़ों सैलानी यहाँ आते हैं। लेकिन हाल के दिनों में यहां शराब पीकर हंगामा करने और नशे में वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ रही थीं। स्थानीय लोग लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे। आशंका जताई जा रही थी कि इससे सड़क हादसे और झगड़े भी हो सकते हैं।
एसपी के निर्देशन में चला अभियान
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ नामेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान चलाया गया। थाना नौगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सख्ती दिखाते हुए शराब पी रहे कुल 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पर्यटकों को दी गई हिदायत
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद अन्य सैलानियों को भी झरनों से दूर रहने की हिदायत दी। बरसात के मौसम में झरनों का पानी तेज बहाव वाला होता है, जिससे हादसे की आशंका रहती है।

सख्ती से कायम होगी व्यवस्था
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पर्यटक स्थल पर शराबखोरी और अव्यवस्था किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






