जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में कव्वाली के प्रोग्राम के दौरान हंगामा, मारपीट कर युवक को किया घायल

30 वर्षीय धनदीप पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल कव्वाली के प्रोग्राम में गया हुआ था। वहीं पर कुछ मनबढ़ युवकों की नई गाड़ी से पैर छू जाने पर पहले हंगामा व बदतमीजी की।
 
चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर गांव में उर्स के दौरान मारपीट, इन 3 लोगों को खोज रही है चकिया पुलिस,  जल्द भेजे जाएंगे जेल
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के सिकंदरपुर गांव में कव्वाली के प्रोग्राम के दौरान एक नई गाड़ी से पैर छू जाने पर कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने जमकर हंगामा और मारपीट किया। इसमें एक युवक जख्मी हो गया है । इसके बाद घायल को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराकर मामले में मारपीट करने वाले तीन नामजद तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

  जानकारी में बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय धनदीप पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल कव्वाली के प्रोग्राम में गया हुआ था। वहीं पर कुछ मनबढ़ युवकों की नई गाड़ी से पैर छू जाने पर पहले हंगामा व बदतमीजी की। बाद में बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना के बाद कव्वाली प्रोग्राम में भगदड़ सी मच गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।
 dhandeep patel injured
 बताया जा रहा है कि इसके बाद घायल को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। साथ ही साथ घायलों की तहरीर के आधार पर चकिया कोतवाली पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

 लोगों ने बताया कि सिकंदरपुर उत्तरी महाल में शहीद बाबा मजार के पास सालाना उर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कव्वाली का प्रोग्राम चल रहा था, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग जुटे हुए थे। अन्य लोगों की तरह कव्वाली देखने गए धनदीप पटेल को मौके पर मौजूद काजू पठान, जीशान, कामरान, नेहाल सहित कई लोगों ने मिलकर मारा और घायल कर दिया। इसके बाद सभी एकजुट होकर मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने माहौल को शांत कराने के साथ-साथ घायल को इलाज के लिए भेजा और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
 
 इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि कव्वाली की प्रोग्राम के दौरान हुई मारपीट की घटना में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त सात कार्यवाही करके जेल भेजा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*