जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिला मेठ की प्रसव के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मौत, 4 घंटे तक चला प्रदर्शन व चक्का जाम

शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के शव को लेवा इलिया मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
 

स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

सड़क पर शव रखकर लेवा इलिया मार्ग किया जाम

 4 घंटे तक चला धरना प्रदर्शन तब हुआ जांच का आदेश 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के शव को लेवा इलिया मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची एसडीएम दिव्या ओझा ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। 

बताया जा रहा है कि लगभग चार घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यवाही करने व पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

sakaldiha pg college

शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटांव गांव निवासी अजय प्रताप की पत्नी संजू देवी  ( उम्र 28 वर्ष) को प्रसव पीड़ा हुयी तो परिजनों ने तत्काल महिला को शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज़ के दौरान महिला की मौत हो गई। लेकिन डाक्टरों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए महिला को  जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। 

कुछ देर बाद ही महिला के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज़ में  लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।

sakaldiha pg college

धरना व जाम की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची एसडीएम दिव्या ओझा ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए चकिया, इलिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। वहीं मृतका के पति अजय प्रताप ने डॉक्टर संदीप गौतम, स्टॉफ नर्स सुनीता पाण्डेय, एनम लालवती देवी, दाई कलावती के खिलाफ कार्यवाही करने का लिखित तहरीर दिया। 

इस दौरान डिप्टी सीएमओ  आरबी शरण ने आश्वासन दिया कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह, थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, अतुल प्रजापति, हरिश्चंद्र सरोज, एसआई रामचन्द्र शाही सहित आदि लोग मामले को सुलझाने में जुटे रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*