जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने किसानों का लिया ज्ञापन, आश्वासन देकर धरना कराया समाप्त

भाकियू से जुड़े किसान पिछले दो दिनों से चंद्रप्रभा डैम से हो रहे रिसाव सहित विभिन्न मामलों को लेकर सिंचाई कार्यालय परिसर मे धरना दे रहे थे।
 

भारतीय किसान यूनियन का धरने का असर

अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर सुनी बात

चंद्रप्रभा डैम से हो रहे रिसाव सहित कई मुद्दों पर दिया ज्ञापन

चंदौली जिले के चकिया में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ता शनिवार को दूसरे दिन भी सिंचाई कार्यालय कॉलोनी परिसर में धरने पर बैठे रहे और अधीक्षण अभियंता को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। अंत में  अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त हुआ।

 धरना स्थल पर शाम 5 बजे पहुंचे अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनका ज्ञापन लिया। अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त हुआ।

भाकियू से जुड़े किसान पिछले दो दिनों से चंद्रप्रभा डैम से हो रहे रिसाव सहित विभिन्न मामलों को लेकर सिंचाई कार्यालय परिसर मे धरना दे रहे थे। जहां पूर्व में किसानों को समझाने आए एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिंहा का किसानों ने घेराव कर दिया था। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने किसानों की समस्याओं का हल निकालने के लिए अधीक्षण अभियंता को धरना स्थल पर बुलाने का आश्वासन दिया था।

इस क्रम में शनिवार की सुबह से ही किसान सिंचाई कॉलोनी में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*