जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मणिपुर नक्सली हमले में शहीद आलोक राव के घर मिलने पहुंची राजसभा सांसद

इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि आलोक ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करके सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुःख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र व सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। 

 

राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह व सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह सोमवार को रसिया गाँव में पहुंचकर मणिपुर नक्सली हमले में शहीद आलोक राव के परिजनों को ढांढस बताया और दोनों नेताओं ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैं तथा सरकार भी हर तरह से मदद को तैयार है।

Dharshana singh

इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि आलोक ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करके सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुःख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र व सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है। 

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आलोक राव के शहादत को सादर नमन है। उन्होंने कहा कि जो आदर्श आलोक ने स्थापित किया है वो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह, प्रेमनारायण सिंह उर्फ मंटू, रिंकू विश्वकर्मा, काशीनाथ सिंह, संतोष सिंह, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*