जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीवी की हरकत देखकर नाराज पति ने खाया जहर, हालात बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती

इस मामले में आपसी पंचायत कराने की कोशिश की गयी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी तथा परिवार में दिनभर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और उसके अगले दिन धीरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
 

चचेरे भाई के बन गए थे बीवी से संबंध

पत्नी की हरकत से नराज है पति

होली के दिन रंगे हाथों पकड़ कर खोल दी है पोल

जहर खाने के बाद पुलिस हुयी है एक्टिव

चंदौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 22 वर्षीय धीरज कुमार उसे समय कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिस समय उसका परिवार में पत्नी के अवैध रिश्ते को लेकर कुछ आपसी विवाद चल रहा था। उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि उसने अपनी पत्नी पर जहर देने देकर मारने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि धीरज पिछले कुछ सालों से गुजरात की किसी फैक्ट्री में काम करता था और अपनी पत्नी को नियमित रूप से खर्चे के लिए पैसे भी भेजा करता था। वह घर वालों को बिना सूचना दिए अचानक होली के समय शुक्रवार को घर आ पहुंचा। ऐसी स्थिति में उसने अपने घर में अपनी बीवी को किसी दूसरे के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा है, जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। होश में आने के बाद उसने पुलिस को जाकर अपनी बीवी की हरकत की जानकारी दी।

 इसके बाद  इस मामले में आपसी पंचायत कराने की कोशिश की गयी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी तथा परिवार में दिनभर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और उसके अगले दिन धीरज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालात बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर उसका इलाज करने और जान बचाने की कोशिश की। इलाज के दौरान धीरज ने बताया कि उसकी पत्नी ने ही उसे जहर खिला दिया है। हालांकि वह इसके बाद कोई और जानकारी देने से बचने की कोशिश कर रहा था।

 इस घटना के बारे में इलिया की थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया है कि पति-पत्नी के विवाद के बीच में जहर खाने के घटनाक्रम की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पीड़ित का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में चल रहा है। अब उसकी स्थिति सामान्य है। उसके द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें उसका चचेरा भाई ही आरोपी है।  वह उससे उम्र में 2 साल बड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। हालांकि दोनों में से किसी भी पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*